देवरिया:गौरीबाजर थाना क्षेत्र के बरारी गांव के पास एक कार ट्रांसफार्मर के पोल से टकरा गई. टक्कर लगने से ट्रांसफार्मर कार पर गिर गया. इससे कार में आग लग गई. आग इतनी जबरदस्त थी कि बगल से जा रहे दो बाइक सवार युवकों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इससे एक युवक की मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
कार में लगी आग बगल में एक दुकान में फैल गई. इससे दुकान में बैठी महिला घायल हो गई. साथ ही दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं, कार सवार सभी लोग फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक गाड़ी जल चुकी थी. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.