देवरिया: भलुअनी में रिकाउंटिंग के विरोध में जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी कलक्टर शर्मा और इनके समर्थक धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाले प्रत्याशी आशुतोष सिंह लगातार रिकाउंटिंग की मांग कर रहे हैं. कलक्टर शर्मा 600 वोटों से जीत का दावा कर रहे हैं. उन्होंने प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. समर्थकोंं की भीड़ देख कर मौके पर कई थानों की पुलिस बुला ली गई है. दूसरे नंबर के प्रत्याशी आशुतोष सिंह को कृषि मंत्री का करीबी बताया जा रहा है.
डीएम ने मानी आशुतोष सिंह की मांग
डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि रिकाउंटिंग के लिए आवेदन आरओ के पास आया है. इस पर चर्चा के बाद रिकाउंटिंग कराया जाएगा. हारने के बाद आशुतोष सिंह ने रिकाउंटिंग के लिए आवेदन दिया था. लेकिन कलक्टर शर्मा रिकाउंटिंग नहीं चाहते हैं और अफसरों पर साजिश करने का आरोप लगा रहे हैं. जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशी प्रमाण पत्र मिलने में देरी होने पर मतगणना स्थल पर समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए और रिकाउंटिंग का विरोध करने लगे.