देवरियाः जिले में विकास कार्यों में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर अक्सर सवाल उठते रहते हैं. विभिन्न मौकों पर आरोप व शिकायतें सही भी पाई गई हैं. कई बार सड़कें खुद ही गुणवत्ता की पोल खोल देती हैं. ऐसी ही कुछ कहानी है जिले के भटनी थाना क्षेत्र के छोटी गंडक नदी पर बने दनउर घाट पुल की. यहां पुल को जोड़ने वाला एप्रोच बिल्कुल टूट चुका है. पुल से जोड़ने वाली सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
2014 में हुआ था निर्माण
इस पुल का निर्माण 28 फरवरी 2014 में सपा सरकार में किया गया था और इसका उद्घाटन शिवपाल सिंह यादव ने किया था. फिर यह धीरे-धीरे जर्जर होने लगा. सरकार बदल गई और अब अखिलेश यादव के बाद योगी सरकार आ गई लेकिन इस पुल और सड़क का हाल जर्जर ही है.
गड्ढामुक्त सड़क का था वादा
आपको बताते चलें कि प्रदेश सरकार पुल और सड़कों के निर्माण करने का दावा करती है और पूरे प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त करने का भी वादा जनता को किया था लेकिन अभी तक सरकार अपने वादों को पूरा नहीं कर सकी. कुछ ऐसी ही तस्वीर ईटीवी भारत आपको दिखाने जा रहा है. यहां पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से सड़कें और पुल बिल्कुल जर्जर हो चुकी हैं. हम बात कर रहे हैं जिले के भटनी थाना क्षेत्र के दनउर घाट के छोटी गंडक नदी पर बने पुल की जो इस समय काफी जर्जर हो चुका है. पुल के दोनों तरफ से जोड़ने वाले एप्रोच टूट चुके हैं. काफी बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.