उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव: ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को सपा देवरिया सदर सीट से दे सकती है टिकट - SP candidate from Deoria assembly seat in By-election

देवरिया विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस और बहुजन पार्टी अपना-अपना उम्मीदवार मैदान में उतार दिया है. उधर, समाजवादी पार्टी देवरिया सीट से ब्राह्मण प्रत्याशी को मैदान में उतार सकती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि, सपा के कद्दावर नेता ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को पार्टी उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बना सकती है..

Up assembly by election 2020
Up assembly by election 2020

By

Published : Oct 13, 2020, 5:12 PM IST

देवरिया: विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी देवरिया सीट से ब्राह्मण प्रत्याशी को मैदान में उतार सकती है. ऐसे में टिकट के दावेदारों में पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी का नाम सबसे आगे चल रहा है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को सपा उपचुनाव में मैदान में उतार सकती है. आपको बता दें कि, ब्रह्माशंकर त्रिपाठी 2017 के विधानसभा चुनाव मेंं जिले की कसया सीट से सपा के उम्मीदवार थे और बीजेपी के रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने उन्हें 44,773 वोटों से मात दी थी. लेकिन अब एक बार फिर समाजवादी पार्टी पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को देवरिया सदर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है.

पांच बार विधायक रह चुके हैं ब्रह्माशंकर त्रिपाठी

आपको बता दें कि, पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी लगातार 5 बार विधायक रहे हैं. पहली बार उन्होंने 1989 में जनता दल से चुनाव जीता था. 1994 में दूसरी बार फिर जनता दल से चुनाव जीते. इसके बाद तीन बार सपा के टिकट पर चुनाव जीतकर वे विधानसभा पहुंचे. शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो ब्रह्माशंकर त्रिपाठी के पास एमए, एलएलबी की डिग्री है. उन्होंने देवरिया कलेक्ट्रेट में वकालत भी की थी.

दो बार रहे कैबिनेट मंत्री

ब्रह्माशंकर त्रिपाठी समाजवादी पार्टी की सरकार में दो बार मंत्री रह चुके हैं. पहली बार 2004 में मुलायम सिंह यादव की सरकार में वे मंत्री बने थे. इसके बाद 2012 में अखिलेश यादव की सरकार में उन्हें होमगार्ड और सैनिक कल्याण विभाग का मंत्री बनाया था. उधर, ब्रह्माशंकर त्रिपाठी का नाम सामने आने के बाद जिले का राजनीतिक पारा चढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details