देवरिया: बीजेपी सांसद रमापति राम त्रिपाठी के प्रयास से सऊदी से एक युवक का शव देवरिया लाया गया है. मृतक शैलेंद्र गुप्ता दो वर्ष पहले नौकरी करने सऊदी के शारजाह गया था. बीते 26 अप्रैल को उसकी रहस्यमय स्थिति में मौत हो गई. स्थानीय मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उसकी मौत माइनर हार्ट अटैक से हुई थी. शैलेंद्र की मौत की खबर उसके गांव के रहने वाले एक युवक ने उसके परिजनों को फोन पर दी. मेडिकल रिपोर्ट पर परिजनों का कहना था कि शैलेन्द्र बहुत समझदार और होनहार था. किसी बात की उसको चिंता नहीं थी. फिर यह हार्ट अटैक होना परिजनों को संदेह लग रहा है.
सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने विदेश मंत्रालय से बात की