देवरियाः जिला अस्पताल के भर्ती मरीजों को ठंड में ठिठुरना पड़ रहा है. अस्पताल में भर्ती मरीजों ने कंबल न मिलने का आरोप लगाया है. मरीजों ने अस्पताल प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कंबल उपलब्ध कराने की मांग की है. मरीजों ने कहा कि ठंड से बचने के लिए घर से कंबल लाना पड़ रहा है.
जिला अस्पताल में भर्ती होना है तो कंबल लेकर आएं!
यूपी के देवरिया जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों ने कंबल नहीं मिलने का आरोप लगाया है. मरीजों का आरोप है कि ठंड से बचने के लिए घर से कंबल लाना पड़ रहा है. कंबल नहीं मिलने पर स्वास्थ्यकर्मियों और मरीजों में बहस हुई.
स्वास्थ्यकर्मी और मरीजों में हुई बहस
बाबू मोहन सिंह जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण वार्ड में भर्ती मरीजों को ठंड से बचाव के लिए कंबल तक नहीं मिल पा रहा है. इसको लेकर स्वास्थ्यकर्मी और मरीजों के बीच मंगलवार को कहासुनी भी हुई. बावजूद स्वास्थ्यकर्मियो ने कंबल नहीं दिया. पुरुष सर्जिकल वार्ड में भर्ती बतरोली पांडेय गांव निवासी सोनू, अमवा तिवारी गांव के भूपेंद्र तिवारी, तरकुलवा सितापट्टी गांव के मोहमुद्दीन का आरोप है कि प्रतिदिन बेड का चादर नहीं बदला जा रहा हैं. ठंड से बचाव के लिए घर से कंबल मंगाना पड़ा है. सुबह राउंड पर डॉक्टर आते हैं तो इसकी शिकायत की जाती है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.
मरीजों को नहीं मिल रहा स्ट्रेचर
जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को स्ट्रेचर भी नहीं मिल पा रहा है. हड्डी रोग विभाग में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को साथ में आये लोग टांग कर ले जाते हैं. रामपुर कारखाना के ब्रिज चौरसिया का सड़क दुर्घटना में पैर फ्रेक्चर हो गया था. उनके परिजन उन्हें टांग कर हड्डी रोग विभाग में ले जा रहे थे, नजर पड़ने के बाद भी जिम्मेदार इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.
अस्पताल भर्ती मरीजों को कंबल नहीं मिलना गंभीर मामला है. अगर ऐसा होगा तो वार्डेन की लापरवाही है. इसकी जांच कराई जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. एएम वर्मा, सीएमएस जिला अस्पताल