देवरिया: देवरिया सदर विधानसभा सीट से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक शलभ मणि त्रिपाठी पर अभी से ही सत्ता की खुमारी का असर दिखने लगा है. वो फोन पर एक पुलिसकर्मी को धमकी दे रहे हैं. साथ ही उन्हें यह कहते सुना जा सकता है कि अगर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता को कोई गाली देगा तो उसका भरपूर व उचित इलाज होगा. दरअसल, जनपद के भलुअनी थाना अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ता रोशन गोंड को महेश यादव नाम के एक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने गाली दे दी थी और साथ उसे मारने की धमकी भी दी थी.
लेकिन जब इस घटना की सूचना नवनिर्वाचित विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को हुई तो उन्होंने भलुअनी थाना के एसएचओ को फोन लगा धमकी भरे लहजे में अपनी बात रखी और उन्होंने कहा कि ये वही महेश यादव है न जिसने घनश्याम मल्ल जी की हत्या कराई थी. आगे उन्होंने कहा कि देवरिया में जब तक शलभ हैं किसी की हिम्मत नहीं जो हमारे कार्यकर्ताओं पर उंगली उठा सके.
खैर, चलिए अब आपको नवनिर्वाचित विधायक के उस अंदाज-ए-बयां को सुनाते हैं, जिसे सुन आप भी दंग रह जाएंगे. क्योंकि इस बातचीत में वो पूरे थाने के पुलिसकर्मियों की इलाज की बात कह रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- साध्वी निरंजन ज्योति बोलीं- अयोध्या-काशी के बाद अब मथुरा की बारी
नवनिर्वाचित भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी -हैलो एसएचओ भलुअनी बोल रहे हैं आप...
मैं शलभ मणि त्रिपाठी बोल रहा हूं.
बीप...कुछ लोगों ने गाली दी थी, आपने उस ऑडियो को सुना था...
अच्छा...अच्छा.
वो ऑडियो सुने थे न...
अगर वैसी गाली आपको और आप परिवार को दिया होता तो आपको कैसा लगता.