देवरियाः जिले की सलेमपुर लोक सभा सीट के BJP सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने अपने आवास पर प्रेसवार्ता की. इस प्रेस वार्ता में उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव के कोरोना वैक्सीन न लगवाने के बयान पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर उनको भाजपा से इतनी ही एलर्जी है तो उत्तर प्रदेश छोड़ कर कहीं और चले जाएं. जब उनकी सरकार बनेगी तो वापस आएं.
भाजपा सांसद का अखिलेश पर तंज, कहा- BJP से इतनी ही एलर्जी तो छोड़ दें प्रदेश - अखिलेश का कोरोना वैक्सीन पर टिप्पणी
अखिलेश यादव के कोरोना वैक्सीन न लगवाने और उसे भाजपा की वैक्सीन कहने पर भाजपा ने कड़ी निंदा की है. देवरिया जिले की सलेमपुर लोक सभा सीट से बीजेपी सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने प्रेस वार्ता में पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अगर उनको भाजपा से इतनी ही एलर्जी है तो प्रदेश छोड़कर कहीं और चले जाएं.
इस दौरान बीजेपी सांसद रविन्द्र कुशवाहा का कहना था कि पूरे देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना वैक्सीन बनाने का काम किया है. पूरे एशिया में कोरोना की वैक्सीन आ गई है, हिंदुस्तान में भी स्वदेशी वैक्सीन आ गई है. उसके बाद भी कुछ लोग इस चीज को राजनीतिक चश्मे से अगर देखते हैं तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव की ऐसी बयानबाजी है और भाजपा से उनको एलर्जी है तो अपने समर्थकों से एक बार अपील कर दें और कह दें कि प्रधानमंत्री सम्मान किसान निधि योजना के अंतर्गत जो दो-दो हजार रुपये हर एक किसान के खाते में जा रही है. वह मत लें और मना कर दें.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार गांव में जो 20 घंटे बिजली दे रही है. अखिलेश अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से कह दे कि वह बिजली भी अपने घरों में न जलाएं. मोदी ने जो स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बनवाया हैं, उसको भी वह वापस कर दें. बीजेपी सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. वहीं केंद्र में भी भाजपा की सरकार है जिसे आम जनता ने बनाया है. अगर उन्हें भाजपा से इतना ही एलर्जी है तो वह प्रदेश छोड़कर चले जाएं. जब उनकी सरकार वापस बनेगी तब वह वापस आएं.