देवरिया:नगर निकाय चुनाव की सफलता के लिए भाजपा की बैठक नगर पालिका सभागार में शनिवार को हुई. बैठक में सभी सीटों पर कमल का फूल खिलने का मंत्र पूर्व केंद्रीय मंत्री और नगर पालिका चुनाव के प्रभारी शिव प्रताप शुक्ला ने दिए. पूर्व में हुए नगर निकाय चुनाव में भाजपा को जिले में पराजय का सामना करना पड़ा था. देवरिया नगर पालिका और लार नगर पंचायत में सिर्फ भाजपा की जीत हुई थी. बाकी निकायों में सपा के समर्थित या निर्दल प्रत्याशियों को जनता ने सिर आंखों पर बैठाया था. इस चुनाव में भाजपा पूरी ताकत के साथ सभी सीटों पर अपना कब्जा करने की कोशिश में जुटी है.
नगर पालिका चुनाव के प्रभारी शिवप्रताप शुक्ला ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रही है. सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की है, ताकि इसका लाभ जनता को मिल सके. कार्यकर्ताओं की मेहनत से सरकार की योजनाओं के बल पर निकाय चुनाव जीतना है.
उन्होंने आगे बताया कि नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टी का विशेष अभियान शुरू हो गया है. नए मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता पांच की संख्या में टोली बनाकर सात नवंबर तक मोहल्लों के हर घर में जाएंगे. जिले की सभी सीटों पर कमल खिलाना है. यह काम कार्यकर्ताओं के बल पर ही सम्भव है.