देवरिया: एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना महामारी को रोकने के लिये पूरे देश में लॉकडाउन किया है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है, लेकिन खुद उनके सांसद और मंत्री उनकी अपील को दरकिनार करते दिखाई दे रहे है. साथ ही कार्यकर्ता भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
देवरिया: बीजेपी नेताओं ने जिला अस्पताल में उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - bjp leader ramapati ram tripathi
उत्तर प्रदेश के देवरिया में बीजेपी नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. शुक्रवार को पशुधन राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद को जिला अस्पताल देखने के लिए सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी पहुंचे. उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ता भी थे, लेकिन किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया.
bjp leaders
इनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालत करते दिखाई दिए. वहां सांसद और राज्य सूचना सलाहकार के साथ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौजूद थे, लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी और नेता ने कुछ नहीं कहा.