उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका के बुलाने पर बिहार से मिलने पहुंचा प्रेमी, पीट-पीटकर हत्या

यूपी के देवरिया में एक प्रेमी अपनी शादी-शुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो प्रेमी की ससुरालियों ने मिलकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों ने प्रेमिका और ससुरालियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

देवरिया पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा
देवरिया पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा

By

Published : Dec 24, 2020, 10:58 PM IST

देवरियाः बनकटा थाना क्षेत्र के नोनार पाण्डेय में अपने शादी शुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की प्रेमिका के ससुरालियों ने पीट पीटकर हत्या कर दी. प्रेमी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमिका समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

प्रेमिका की जबरन कराई थी शादी
आपको बताते चलें कि बिहार प्रान्त के सिवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के रहने वाले पंकज मिश्र का गांव की ही एक युवती से प्रेम संबंध था. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन इसी बीच लड़की के परिवार वालों ने आठ दिसंबर को जबरन उसकी शादी बनकटा थाना क्षेत्र के नोनार पांडेय गांव में कर दिया.

प्रेमिका ने ससुराल बुलाया था मिलने
आरोप है कि 23 दिसंबर को प्रेमिका ने अपने प्रेमी पंकज को ससुराल में मिलने के लिये बुलाया था. देर रात पंकज उससे मिलने उसके ससुराल नोनार पाण्डेय गांव पहुंचा. तभी प्रेमिका और उसके ससुरालियों ने शोर मचाते हुये लाठी से पीट पीटकर प्रेमी को बुरी तरह से घायल कर दिया. शोर सुनकर आसपास के पड़ोसी मौके पर पहुंचे.

पंकज के पिता ने दी तहरीर
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बनकटा पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी पंकज को ईलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र भाटपाररानी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वही मृतक के पिता अनिल मिश्र ने युवती और उसके पति समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

प्रेमी को लाठी डंडों से पीटा
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा ने कहा कि पंकज बुधवार रात 11:00 बजे प्रेमिका के कमरे में घर के पीछे के रास्ते से गुस्सा था. गांव वालों का कहना है कि प्रेमी प्रेमिका को ले जाने आया था. परिजनों को पता चलने पर शोर मच गया और प्रेमी की जमकर पिटाई की. युवक को हॉस्पिटल ले जाते वक्त मौत हो गई. इस संबंध में तहरीर दी गई है विधिक कार्यवाही की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details