उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत भवन के निर्माण में लग रही घटिया सामग्री - villagers complaint bdo in deoria

यूपी के देवरिया में भटनी ब्लॉक में बन रहे पंचायत भवन के निर्माण में गलत सामग्री प्रयोग करने का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने बीडीओ से की. बीडीओ ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

अशोक पाण्डेय खण्ड विकास अधिकारी
अशोक पाण्डेय खण्ड विकास अधिकारी

By

Published : Nov 21, 2020, 5:25 PM IST

देवरियाः जनपद के भटनी ब्लॉक में एक पंचायत भवन बनाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि भवन के निर्माण में ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की मिलीभगत से घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. मामले में संज्ञान लेते हुए बीडीओ ने जांच के आदेश दिए है.

ग्रामीणों ने की शिकायत
भटनी ब्लॉक के अहिरौली व रुपई गांव में बनाये जा रहे पंचायत भवन को लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ से शिकायत की. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन में प्रधान द्वारा सेम ईंट और सफेद बालू का उपयोग किया जा रहा है. इसके प्रयोग से भवन की मियाद अधिक समय की नहीं होगी.

मानकों के विपरीत हो रहा कार्य
ग्रामीणों ने बताया कि शासन की ओर से पंचायत भवन निर्माण के लिये जो मानक तय किये हैं. भवन निर्माण में उन मानकों के विपरीत कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान अहिरौली दीनानाथ पाल, सेक्रेटरी सन्तोष गुप्ता, सेक्रेटरी जितेन्द्र यादव और सेक्रेटरी उमेश मद्देशिया आपस में मिलकर निर्माण कार्य में गलत सामग्री का प्रयोग कर रहे हैं.

सरकारी पैसों का हो रहा बंदर बाट

बता दें कि ग्राम पंचायत निर्माण के लिए सरकार की ओर से अव्वल ईट, मोरंग और अच्छी किस्म की सीमेंट लगाये जाने का प्रावधान है. यही नहीं ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी मिलकर आपस में सरकारी पैसों की बन्दर बाट कर रहे हैं.

आप को बताते चलें कि शासन ने हर ग्राम पंचायत में एक पंचायत भवन बनने का निर्णय लिया है, जिसके लिए शासन ने इन पंचायत भवनों के लिए दस लाख सत्तर हजार का बजट दिया है. ताकि सभी ग्राम पंचायतों में बढ़िया निर्माण कार्य किया जा सके.

मैंने स्वयं मौके का जाकर निरीक्षण किया है. गुणवत्ता असन्तोषजनक है. कार्य की गुणवत्ता खराब है. सफेद बालू और सेम ईंट का प्रयोग किया गया है. मैं इनके विरुद्ध नोटिस जारी करूंगा साथ ही आवश्यक कार्रवाई करने का प्रयास भी करूंगा. मेरा प्रयास है कि गुणवत्ता में किसी तरह की कमी न हो.
-अशोक पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details