देवरियाः जनपद के भटनी ब्लॉक में एक पंचायत भवन बनाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि भवन के निर्माण में ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की मिलीभगत से घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. मामले में संज्ञान लेते हुए बीडीओ ने जांच के आदेश दिए है.
ग्रामीणों ने की शिकायत
भटनी ब्लॉक के अहिरौली व रुपई गांव में बनाये जा रहे पंचायत भवन को लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ से शिकायत की. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन में प्रधान द्वारा सेम ईंट और सफेद बालू का उपयोग किया जा रहा है. इसके प्रयोग से भवन की मियाद अधिक समय की नहीं होगी.
मानकों के विपरीत हो रहा कार्य
ग्रामीणों ने बताया कि शासन की ओर से पंचायत भवन निर्माण के लिये जो मानक तय किये हैं. भवन निर्माण में उन मानकों के विपरीत कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान अहिरौली दीनानाथ पाल, सेक्रेटरी सन्तोष गुप्ता, सेक्रेटरी जितेन्द्र यादव और सेक्रेटरी उमेश मद्देशिया आपस में मिलकर निर्माण कार्य में गलत सामग्री का प्रयोग कर रहे हैं.