देवरिया:एक तरफ जहां कोरोना महामारी से पूरा देश कराह रहा है, लोग दवा और इलाज के अभाव में मर रहे हैं. वहीं प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ दावा कर रहे हैं कि प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को सारी सुविधाएं मिल रही हैं, लेकिन इन दावों की जमीनी हकीकत देखनी हो तो देवरिया जिले के बैतालपुर ब्लॉक के लीलापुर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र को देखिए. देवरिया जिला प्रशासन जहां स्वास्थ्य उपकरणों का रोना रो रहा है, वहीं दूसरी तरफ बैतालपुर सीएचसी के अन्तर्गत आने वाले लीलापुर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में लाखों रुपयों का कीमती उपकरण कबाड़ बन चुका है. इतना ही नहीं कई उपकरण तो सड़ चुके हैं.
लीलापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हकीकत. ये है अस्पताल की हालत
लीलापुर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बैतालपुर सीएचसी के अन्तर्गत आता है. यहां पर लाखों रुपयों की दवाइयां,बेड, कई महंगे स्वास्थ्य उपकरण बर्बाद हो रहे है. यहां तक इस अस्पताल के कई वार्ड क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. बेड पर जंग लग चुका है. यूं तो ये अस्पताल 30 बेड का है, लेकिन सही रख-रखाव न होने की वजह से अब खंडहर में तब्दील हो चुका है.
सीएमओ डॉ. आलोक कुमार पांडे बोले- कराएंगे जांच
कोरोना काल में स्थानीय लोगों ने इस अस्पताल को कोविड-19 वार्ड मे घोषित करने की मांग की है. 30 बेड के इस अस्पताल को अगर सही तरीके से मेंटेन करा दिया जाए, तो लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. इस मामले पर जिले के सीएमओ डॉ. आलोक कुमार पांडे का कहना है कि अस्पताल के स्वास्थ्य उपकरण सङ गये हैं, उसकी जांच एडिशनल सीएमओ के देख-रेख में की जायेगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.