देवरियाः जिलाधिकारी अमित किशोर ने मंगलवार को शहर के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की. इस दौरान सभी लोगों से लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेने का निर्देश दिया. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, एडीएम प्रशासन राकेश पटेल, एएसपी शिष्यपाल सिंह, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अधिकारी, नगर निकायों के चेयरमैन व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
देवरिया: डीएम ने की सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने की अपील
देवरिया में जिलाधिकारी ने प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की. इस बैठक में जिलाधिकारी ने लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.
जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण अब तक जरूरी सामानों की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से की जा रही थी उसी तरह यथावत जारी रहेगी. कृषि कार्य, सरकारी निर्माण कार्य, शासन के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किये जायेंगे. शहरी क्षेत्र से बाहर के उद्योगों में कैंपस के भीतर मजदूरों को मास्क, सैनिटाइजर और शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए कार्य कराया जा सकता है.
पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने कहा कि आगामी 12 दिन काफी महत्वपूर्ण है. आप सभी की भागीदारी व सहयोग से जनपद में कोई कोरोना पॉजीटिव का केस नहीं है. हमें इस परिश्रम और सजगता को आगे भी बरकरार रखने की जरूरत है. यदि कहीं कोई लापरवाही हुई, तो अब तक के सभी परिश्रम बेकार हो जाएगा. हमें सभी से सहयोग की अपेक्षा है.