उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया: डीएम ने की सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने की अपील

देवरिया में जिलाधिकारी ने प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की. इस बैठक में जिलाधिकारी ने लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

deoria news
जिलाधिकारी ने की अपील

By

Published : Apr 22, 2020, 8:44 AM IST

देवरियाः जिलाधिकारी अमित किशोर ने मंगलवार को शहर के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की. इस दौरान सभी लोगों से लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेने का निर्देश दिया. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, एडीएम प्रशासन राकेश पटेल, एएसपी शिष्यपाल सिंह, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अधिकारी, नगर निकायों के चेयरमैन व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण अब तक जरूरी सामानों की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से की जा रही थी उसी तरह यथावत जारी रहेगी. कृषि कार्य, सरकारी निर्माण कार्य, शासन के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किये जायेंगे. शहरी क्षेत्र से बाहर के उद्योगों में कैंपस के भीतर मजदूरों को मास्क, सैनिटाइजर और शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए कार्य कराया जा सकता है.

पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने कहा कि आगामी 12 दिन काफी महत्वपूर्ण है. आप सभी की भागीदारी व सहयोग से जनपद में कोई कोरोना पॉजीटिव का केस नहीं है. हमें इस परिश्रम और सजगता को आगे भी बरकरार रखने की जरूरत है. यदि कहीं कोई लापरवाही हुई, तो अब तक के सभी परिश्रम बेकार हो जाएगा. हमें सभी से सहयोग की अपेक्षा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details