देवरिया:जिले की सदर सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर तमाम तरह की बातें सामने आ रही हैं. देवरिया सदर सीट से सपा के कद्दावर नेता ब्रह्माशंकर त्रिपाठी का नाम आगे आने के बाद सपा के कार्यकर्ताओं व नेताओं में घमासान मचा है. इस बीच सपा से टिकट के लिये दौड़ लगा रहे एक और नेता का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में वह पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी के बारे में अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते सुने जा सकते हैं.
सपा नेताओं का ऑडियो वायरल. बता दें कि, सपा की तरफ से पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी के नाम पर देवरिया कलेक्ट्रेट निवार्चन कार्यालय से पर्चा खरीदा गया था. इसके बाद यह कयास लगाया जा रहा था पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी देवरिया सदर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं और सपा उनको अपना उम्मीदवार बना कर चुनाव मैदान में उतार सकती है.
वहीं, पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी का नाम सामने आने के बाद सपा के उम्मीदवारों में दौड़ लगा रहे एक नेता भड़क गये. वह किसी और कार्यकर्ता से फोन पर इसकी जानकारी ले रहे थे. कार्यकर्ता उनसे कह रहा है कि, 'ब्रह्माशंकर त्रिपाठी देवरिया सदर सीट छोड़ रहे हैं, आप का टिकट कब तक फाइनल होगा'. इस पर नेता जी कार्यकर्ता से कहते हैं कि, 'राष्ट्रीय अध्यक्ष जी अन्दर बैठे हैं बात हो रही है. उन्हीं के आदेश पर जो होना होगा वह होगा'. इसके बाद कार्यकर्ता ने एक बार और पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी का नाम लिया. जिसके बाद नेता जी आग बबूला हो गए और पूर्व मंत्री के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने लगे. फोन पर हुई इस बातचीत का ऑडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि, ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वहीं इस मामले पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कमलेश पाण्डेय का कहना है कि पार्टी के किसी नेता ने अगर अपने ही पार्टी के स्तंभ पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी और ब्राह्मण समाज के बारे में इस तरह के शब्द प्रयोग किया है, तो निश्चित रूप से यह निंदनीय है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को यह ऑडियो भेजा जा रहा है. इसकी जांच होगी और जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.