देवरिया: जिले के खुखुंदू थाने के दारोगा का एक मुकदमे को लेकर बातचीत करते आडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में दारोगा आरोपी पक्ष से डेढ़ लाख रुपये के बदले मुकदमा खारिज करने की बात कह रहा है. दरअसल नरौली संग्राम गांव निवासी रसीद अंसारी ने सदर कोतवाली के सरौरा पांडेय निवासी अपने रिश्तेदार को फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेच दी थी. महिला को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने थाने में तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज करा दिया.
बताया जा रहा है कि विवेचना के दौरान दारोगा ने मुख्य आरोपी रसीद को दो माह पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके बाद रसीद का बेटा चार्जशीट न्यायालय में भेजने के लिए भाग-दौड़ करने लगा. उधर, आरोपी पक्ष महिला के साथ समझौते की बात भी करने लगे. हालांकि बात बनी नहीं. इसी बीच रसीद के बेटे ने महिला से समझौता न होने की जानकारी दरोगा के मोबाइल पर दी.
दारोगा का ऑडियो वायरल, आरोपी से कहा- रुपये दिए होते तो खारिज करा देता मुकदमा - उत्तर प्रदेश खबर
देवरिया जिले के खुखुंदू थाने के दारोगा मंगला प्रसाद का एक आडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में वह एक मुकदमे के संदर्भ में आरोपी पक्ष से यह कहते सुने जा रहे हैं कि अगर मुझे डेढ़ लाख रुपये दिये होते तो मैं मुकदमा ही खारिज करा देता.
दारोगा का ऑडियो वायरल
वहीं, रसीद के बेटे और दारोगा की बातचीत का ऑडियो रसीद ने वायरल कर दिया. इस ऑडियो में दरोगा उसे न्यायालय के माध्यम से क्रॉस मुकदमा लिखवाने की राय दे रहे हैं. वह यह कहते भी सुने जा रहे हैं कि डेढ़ लाख रुपये मुझे दे दिए होते तो मुकदमा ही खारिज करा दिया होता. वहीं, इस मामले पर पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र का कहना था कि मामला संज्ञान में आया है. आडियो की जांच कराई जा रही है. आरोप सिद्ध होने पर कार्रवाई की जायेगी.