उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री बोले, भ्रष्टाचारी और लुटेरे भाजपा के विरोधी, जनता का भरोसा सीएम योगी और पीएम मोदी पर - देवरिया में हरिकेवल प्रसाद के प्रतिमा

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और सलेमपुर से चार बार सांसद रहे दिवंगत हरिकेवल प्रसाद के प्रतिमा का आवरण कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi in deoria) ने किया.

Etv Bharat
अटल बिहारी वाजपेयी के प्रतिमा का अनावरण

By

Published : Nov 4, 2022, 6:38 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 10:06 PM IST

देवरिया:कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi in deoria) ने शुक्रवार को लार नगर पंचायत में पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Vihari Vajpayee statue in deoria)और सलेमपुर से चार बार सांसद और तीन बार विधायक रहे हरिकेवल प्रसाद की प्रतिमा (Harikeval Prasad statue in deoria) का अनावरण किया. जिले में अटल बिहारी वाजपेयी की यह पहली प्रतिमा लगी है. देवरिया नगर पालिका में भी दो वर्ष पूर्व अटल जी की प्रतिमा लगी, लेकिन राजनीतिक विवाद की वजह से अनावरण नहीं हो सका है.

इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि भाजपा का विरोध लुटेरे और भ्रष्टाचारी कर रहे हैं लेकिन जनता का भरोसा योगी और मोदी पर है. प्रधानमंत्री का सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास का नारा अमृत महोत्सव में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का कार्य कर रहा है. सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त भोजन, दवाई, बिजली और किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला रसोई गैस, आवास मुहैया करा रही है. भाजपा के प्रतिनिधि ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं. नगर पंचायत चुनाव में लार की जनता ने कमल खिलाया, इसके लिए धन्यवाद देते हुए पुनः कमल का फूल नगर पंचायत चुनाव में खिलाने की अपील किया.

मंच पर बोलते कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व सांसद हरिकेवल प्रसाद की जीवनी पर प्रकाश डाला. राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि अटल जी भले इस दुनिया मे नहीं है, लेकिन उनकी वाणी, विचार और दर्शन मात्र से कार्यकर्ताओ में ऊर्जा का संचार होता है. हरिकेवल प्रसाद गरीबों की आवाज थे. उन्होंने सलेमपुर को देश स्तर पर पहचान दिलाई. हरिकेवल प्रसाद के बेटे और सलेमपुर के सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने चैयरमैन सरोज देवी को धन्यवाद देते हुए प्रतिमा अनावरण को ऐतिहासिक बताया है.

यह भी पढ़ें:सोते रहते हैं MLA, इसलिए अधिकारी करते हैं हरामखोरी, BJP विधायक पर भड़के मंत्री सूर्यप्रताप शाही

Last Updated : Nov 4, 2022, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details