देवरिया:कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi in deoria) ने शुक्रवार को लार नगर पंचायत में पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Vihari Vajpayee statue in deoria)और सलेमपुर से चार बार सांसद और तीन बार विधायक रहे हरिकेवल प्रसाद की प्रतिमा (Harikeval Prasad statue in deoria) का अनावरण किया. जिले में अटल बिहारी वाजपेयी की यह पहली प्रतिमा लगी है. देवरिया नगर पालिका में भी दो वर्ष पूर्व अटल जी की प्रतिमा लगी, लेकिन राजनीतिक विवाद की वजह से अनावरण नहीं हो सका है.
इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि भाजपा का विरोध लुटेरे और भ्रष्टाचारी कर रहे हैं लेकिन जनता का भरोसा योगी और मोदी पर है. प्रधानमंत्री का सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास का नारा अमृत महोत्सव में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का कार्य कर रहा है. सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त भोजन, दवाई, बिजली और किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला रसोई गैस, आवास मुहैया करा रही है. भाजपा के प्रतिनिधि ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं. नगर पंचायत चुनाव में लार की जनता ने कमल खिलाया, इसके लिए धन्यवाद देते हुए पुनः कमल का फूल नगर पंचायत चुनाव में खिलाने की अपील किया.