देवरिया: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. ये प्रशासनिक फेरबदल पंचायत चुनाव से ठीक पहले किया गया है. जिसमें अब देवरिया जिले के नए जिलाधिकारी (IAS) आशुतोष निरंजन होंगे. इसके पहले ये बस्ती और गोंडा के भी डीएम रह चुके हैं.
देवरिया जिले के नए जिलाधिकारी बने आशुतोष निरंजन - ashutosh niranjan becomes the new district Magistrate
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. यह प्रशासनिक फेरबदल पंचायत चुनाव से ठीक पहले किया गया है. जिसमें अब देवरिया जिले के नए जिलाधिकारी (IAS) आशुतोष निरंजन होंगे. इसके पहले वो बस्ती और गोंडा के भी जिलाधिकारी रह चुके हैं.
देवरिया के नये जिलाधिकारी
देवरिया के नए डीएम
दरअसल, आशुतोष निरंजन 2010 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं, जो बस्ती और गोंडा में जिलाधिकारी पद पर तैनात रह चुके हैं. वहीं प्रबन्ध निदेशक पश्चिमांचल बिजली आपूर्ति निगम जैसे प्रतिष्ठित पदों पर काम कर चुके हैं. IAS ऑफिसर आशुतोष निरंजन का होम टाउन मोहबा (यू०पी०) है. इनकी शिक्षा बी.टेक. (ECE) है, और 2010 बैच में इनका चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा में हुआ था.