देवरिया: जिले के बहुचर्चित मदनपुर थाना अग्निकांड के मामले में एक और आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. यह आरोपी साल 2017 से फरार चल रहा था. साथ ही इस मामले में अन्य आरोपी की तलाश जारी है.
जानें पूरा मामला
देवरिया: जिले के बहुचर्चित मदनपुर थाना अग्निकांड के मामले में एक और आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. यह आरोपी साल 2017 से फरार चल रहा था. साथ ही इस मामले में अन्य आरोपी की तलाश जारी है.
जानें पूरा मामला
देवरिया के मदनपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर कस्बा निवासी युवक रहमतुल्लाह (30 वर्ष) 20 दिसंबर 2016 को घर से गायब हो गया था. जिसके बाद 4 जनवरी 2017 को उसका शव थाने से कुछ दूरी पर मिला. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने को आग के हवाले कर दिया था. इस दौरान भीड़ ने थाने में रखे सरकारी असलहे भी लूट लिए थे.
100 से ज्यादा आरोपी अभी भी फरार
घटना के बाद पुलिस ने सैकड़ों लोगों पर मुकदमा किया था. बताया जा रहा है कि, एसओ मदनपुर प्रभुदयाल सिंह टीम के साथ कस्बे में गश्त पर थे, इस बीच एक युवक पुलिस टीम को देखते ही भागने लगा. जिसके बाद पुलिस टीम ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया और पूछताछ की. पूरछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम अफजल पुत्र अब्दुल निवासी मदनपुर बताया. एसओ प्रभुदयाल सिंह ने बताया कि अफजल मदनपुर कांड के दो मुकदमों में वांछित चल रहा था. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. इस मामले में अभी भी 100 से अधिक आरोपी फरार चल रहे हैं. जिसकी तलाश जारी है.