देवरिया :जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा रविवार को बैतालपुर में किसान महासम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू थे. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि देश में महंगाई चरम पर है. किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. किसानों की आवाज यह सरकार नहीं सुन रही है. प्रदेश और केंद्र सरकार हर मुद्दे पर फेल होती दिख रही है. जनता से केवल वादाखिलाफी की बात कर रही है. किसानों के सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई के लिए कांग्रेस पार्टी को चाहे जो भी कुर्बानी देनी पड़े पार्टी उसके लिए हमेशा तैयार है.
किसानों के सम्मान के लिए कांग्रेस कोई भी कुर्बानी देने को तैयार- अजय कुमार लल्लू
देवरिया जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा रविवार को बैतालपुर में किसान महासम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है. किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. किसानों की आवाज यह सरकार नहीं सुन रही है.
इस दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी महंगाई को लेकर निरंतर संघर्ष कर रही है. आपने देखा होगा महंगाई के मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी के सारे सदस्यों ने विधानसभा में साइकिल चलाकर अपना विरोध दर्ज कराया था. परसों पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च करके लगातार इस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और गाजीपुर-मऊ में लाठीचार्ज हुआ. बुलंदशहर, नोएडा में भी लाठीचार्ज हुआ. कई कार्यकर्ता घायल भी हुए, लेकिन उसके बावजूद भी कांग्रेस पार्टी महंगाई के विरुद्ध, निजीकरण के खिलाफ सड़कों पर लगातार संघर्ष कर रही है.
यह सरकार रोजगार के नाम पर आई है. सरकार ने जनता से 56 लाख रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन इस सरकार ने अब तक 56 लाख के सापेक्ष मात्र 4 लाख रोजगार दे पाई है. जितनी भर्तियां निकल रही हैं सारे भर्तियों के लगभग पेपर आउट होते जा रहे हैं. चाहे सिपाही भर्ती हो, दरोगा भर्ती हो, शिक्षक भर्ती हो या यूपी एसएससी की भर्ती हो. अभी तक यह सरकार 24 भर्तियां निकाली हैं. जिसमें 22 भर्तियां अभी भी लटकी हुई हैं. प्रदेश और देश के नौजवान सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी उनकी आवाज को सड़क से लेकर सदन तक उठाएगी. बेरोजगारी इस प्रदेश का सबसे बड़ा मुद्दा है. उस मुद्दे को कांग्रेस पार्टी अपने मेनिफेस्टो में भी लाएगी और उनकी आवाज को बुलंद करेगी.
देश का किसान दुखी है. उत्तर प्रदेश में लगातार किसान आंदोलन कर रहा है. बुंदेलखंड, आगरा, मथुरा और पूर्वांचल के तमाम जगहों पर साढ़े आठ सौ किसानों ने आत्महत्या किया है. यह सरकार 2017 में सदन के माध्यम से किसानों के लिए समृद्धि योजना लेकर आई थी. उसके मुख्यमंत्री अध्यक्ष थे, उन्होंने कहा था कि किसानों का आय दोगुना होगा. स्वामीनाथन ने आयोग से सिफारिश की थी, लेकिन उसके बाद भी इस सरकार में खाद महंगा हो गया. बिजली महंगी हो गई, डीजल महंगा हो गया, लेकिन गन्ने का एक रुपया रेट बढ़ाने का कार्य इस सरकार ने नहीं किया. किसानों का अब तक 10 हजार करोड़ से अधिक रुपया बकाया है.
इसी बैतालपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए थे और उन्होंने कहा था कि अगर उनकी सरकार बनेगी तो बैतालपुर चीनी मिल चलेगी. 3 बार इस इलाके के लोगों ने तीन बीजेपी सांसद बनाए और लगातार भारतीय जनता पार्टी के विधायक और मंत्री बनते रहे. अब तक बैतालपुर चीनी मिल नहीं चला. कुशीनगर के पडरौना कट कुईया का चीनी मिल नहीं चल रहा है. पूर्वांचल के तमाम चीनी उद्योग बंद पड़ा है. अब यह स्पष्ट हो चुका है कि यह सरकार किसान विरोधी है. इस मुद्दे को लेकर हम लोग सदन में उठा रहे हैं. अगर प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो निश्चित रूप से यह बंद पड़ी चीनी मिले दोबारा चालू होंगी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी निरंतर पूरे उत्तर प्रदेश में किसान पंचायत कर रही है. आपने देखा होगा सहारनपुर में बिजनौर में मथुरा में मुजफ्फरनगर में आदरणीय प्रियंका गांधी जी ने किसान महापंचायत किया. कांग्रेस पार्टी एक अभियान के रूप में लगातार किसानों के बीच में जा रही है और उनकी आवाज को निरंतर बुलंद करने का काम कर रही है. देश के अन्नदाता को झुकने नहीं देंगे और उनके सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई के लिए चाहे कोई भी कुर्बानी देनी पड़े कांग्रेस पार्टी उसके लिए तैयार है.
अजय कुमार लल्लू का कहना था कि उन्हें लगता है कि यह हमारी जिम्मेदारी है और जवाबदेही है. किसान नौजवान पूरी तरह हताश और निराश हैं. जितनी सरकार ने वादे किए वह वादाखिलाफी का काम करने का कार्य किया है. अगर किसानों की आवाज उठाना राजनीति है तो हम निरंतर यह आवाज उठाएंगे.
वहीं बीजेपी द्वारा प्रियंका गांधी पर कटाक्ष किया जा रहा था कि जो कभी मंदिर नहीं जाते थे वह आज मंदिर जा रहे हैं. इस मामले पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हमें वह ना समझाएं. हमें क्या करना है वह हमारी संस्कृति में है और परंपरा में है. संस्कार में है और हम किसी को कहकर मंदिर नहीं जाएंगे. हम सभी धर्मों को मानने वाले कांग्रेस पार्टी के लोग हैं. निरंतर धर्म के प्रति सम्मान आस्था हम सब का विषय रहा है.