देवरिया : कासगंज में शराब माफियाओं द्वारा सिपाही की निर्मम हत्या को लेकर बृहस्पतिवार की शाम आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर शहीद की आत्मा के शान्ति के लिये कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिनारायण चौहान ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधमुक्त प्रदेश बनाने का वादा किया था, लेकिन जब खुद प्रदेश की पुलिस सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा. मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे कर केवल मठ चलना चाहिए.
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिनारायण चौहान ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कासगंज में एक सिपाही की भाला से गोदकर शराब माफियाओं द्वारा हत्या कर दी गई और एक दारोगा पर भी शराब माफियाओं ने जानलेवा हमला किया और उसके शरीर को खींच कर के बहुत दूर ले जाया गया. हम उस शहीद सिपाही को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाले हैं. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि प्रदेश से गुंडाराज खत्म हो जाएगा, लेकिन गुंडाराज खत्म नहीं हुआ है बल्कि यह तो और बढ़ गया है. जब पुलिस ही इस प्रदेश में सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे सुरक्षित महसूस करेगी.