देवरिया: जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूबकर नगर मोहल्ला के रहने वाले राधेश्याम वर्मा कि अंसारी रोड पर अंकित ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. वह बहराइच जिले के कुछ दुकानदारों को भी आभूषण भेजते हैं. उन्होंने पिछले दिनों कुछ आभूषण वहां भेजे थे. राधेश्याम वर्मा के रिश्तेदार राजकुमार वर्मा दुकानदारों से वसूली कर नौ लाख रुपये लेकर प्राइवेट बस से देवरिया के लिये लौट रहे थे.
देवरिया: नशीला पदार्थ खिलाकर ज्वैलर्स से 9 लाख की लूट - बहराइच समाचार
यूपी के देवरिया जिले में बहराइच से प्राइवेट बस से लौट रहे एक स्वर्ण व्यवसायी को जहरखुरानों ने नशीला पदार्थ खिलाकर नौ लाख रुपए लूट लिए. देवरिया पहुंची बस में व्यापारी बेहोशी की हालत में मिला.
![देवरिया: नशीला पदार्थ खिलाकर ज्वैलर्स से 9 लाख की लूट looted from gold trader in deoria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8330573-679-8330573-1596796921855.jpg)
शुक्रवार सुबह बस बस्ती के विक्रमजोत ढाबा पर रुकने के बाद राजकुमार बस से चाय पीने के लिये ढाबे पर गया और चाय पीकर वापस बस में बैठ गया. इसी दौरान बस में पहले से मौजूद जहरखुरानों ने उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर उनसे नौ लाख रुपये लूट लिए. इधर बस आने की सूचना पर दुकानदार राधेश्याम वर्मा सुबह देवरिया गोरखपुर ओवरब्रिज के पास पहुंच गए. बस पहुंचने के बाद राजकुमार बस से नहीं उतरे, वहीं बाद में राधेश्याम ने बस के अन्दर जाकर देखा तो राजकुमार बेहोशी की हालत में पड़ा मिला.
राधेश्याम वर्मा ने घटना की सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ज्वैलरी व्यापारी राजकुमार को बाबू मोहन सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. सदर कोतवाली टीजे सिंह ने बताया कि एक स्वर्ण व्यापारी को जहरखुरानों ने नशीला पदार्थ खिलाकर नौ लाख रुपये की लूट की है. इस मामले में बस ड्राइवर और कंडक्टर से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.