देवरिया: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा इस महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कोरोना से संक्रमित पीड़ितों का इलाज करने के लिए जिले में 756 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. वहीं बाबू मोहन सिंह जिला अस्पताल के अलावा जिले के सभी सीएससी व पीएसी स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना के मरीजों का इलाज करने का इंतजाम स्वास्थ्य विभाग ने पूरा कर लिया है.
देवरिया जिला में अभी कोरोना के मरीज नहीं हैं, लेकिन जिले के स्वास्थ्य विभाग इस कोरोना वायरस को लेकर काफी सतर्क हैं. बाबू मोहन सिंह जिला अस्पताल में बने 10 बेड के आइसोलेशन वार्ड में अभी केवल एक संदिग्ध मरीज भर्ती हुआ था. जांच के दौरान उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसके बाद उसको डिस्चार्ज कर दिया गया था.