उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 756 बेड का बनाया गया आइसोलेशन वार्ड

देवरिया में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. पूरे जिले में 756 बेड का आइसोलेशन वार्ड मरीजों के इलाज के लिए तैयार किया गया है. फिलहाल जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी मरीज नहीं पाया गया है.

deoria
देवरिया

By

Published : Mar 31, 2020, 9:05 PM IST

देवरिया: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा इस महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कोरोना से संक्रमित पीड़ितों का इलाज करने के लिए जिले में 756 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. वहीं बाबू मोहन सिंह जिला अस्पताल के अलावा जिले के सभी सीएससी व पीएसी स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना के मरीजों का इलाज करने का इंतजाम स्वास्थ्य विभाग ने पूरा कर लिया है.

देवरिया जिला में अभी कोरोना के मरीज नहीं हैं, लेकिन जिले के स्वास्थ्य विभाग इस कोरोना वायरस को लेकर काफी सतर्क हैं. बाबू मोहन सिंह जिला अस्पताल में बने 10 बेड के आइसोलेशन वार्ड में अभी केवल एक संदिग्ध मरीज भर्ती हुआ था. जांच के दौरान उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसके बाद उसको डिस्चार्ज कर दिया गया था.

वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक पांडेय ने बताया कि जिला अस्पताल और महिला अस्पताल समेत जिले के सभी सीएचसी और पीएचसी केंद्रों को मिला के 756 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. साथ ही इसके इलाज के सभी उपकरण और दवाओं का इंतजाम भी पूरी तरह से सभी केंद्रों पर कर लिया गया है.

पढ़ें:भारत में कोरोना : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- संक्रमितों की वृद्धि दर तुलनात्मक रूप से स्थिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details