उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया: नगर पालिका ईओ समेत 69 नए कोरोना संक्रमित, संख्या हुई 445 - कोरोना वायरस खबर अपडेट

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रविवार को 69 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. मरीजों में नगर पालिका परिषद के ईओ भी शामिल हैं. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 445 हो चुकी है.

69 नए कोरोना के मरीज मिले.
69 नए कोरोना के मरीज मिले.

By

Published : Jul 13, 2020, 8:23 AM IST

देवरिया: जिले में रविवार को नगर पालिका परिषद के ईओ, जिला कारागार के बंदी रक्षक व आठ कैदियों समेत 69 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 445 हो गई है, जबकि 218 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं कोरोना के चलते चार मरीजों की मौत हो चुकी है.

बैठक में हुए थे शामिल
नगर पालिका परिषद के ईओ कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं. वे शनिवार को ईओ अपर मुख्य सचिव के साथ विकास भवन में एक बैठक में शामिल हुये थे, जिसमें जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद थे. ईओ की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कम्प मच गया है. नगर पालिका परिषद को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है.

साथ ही डीपीआरओ कार्यालय में तैनात स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिला कारागार के बन्दी रक्षक व आठ कैदियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. जेल में संक्रमित मरीज मिलने के बाद जेल प्रशासन ने सभी बैरकों को सैनिटाइज कराने का काम शुरू करा दिया है.

सीएचसी प्रभारी की रसोइया पॉजिटिव
सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी की रसोइया और सीएचसी पर तैनात एक बेसिक हेल्थ वर्कर भी कोरोना के शिकार हुए हैं. वहीं भिंगरी बाजार के न्यू पीएचसी में तैनात एक स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

इन ब्लॉक और गांवों में मिले संक्रमित मरीज
भटनी ब्लॉक के रायबारी गांव व हरिकीर्तन मोहल्ला में दो लोग कोराना पॉजिटिव मिले हैं. रामपुर कारखाना के गोविंदपुर में दो और रघवापुर एक कोरोना पॉजिटिव मिला है. पथरदेवा के बंजरिया में भी एक कोरोना पॉजिटिव है. सलेमपुर के नाजिर पिपरा में भी एक व्यक्तित संक्रमित मिला है.

लार के गढ़वा खास में एक और रुद्रपुर में दो लोग संक्रमित हैं. बरहज कटइलवा में चार मरीज, तडिया, बढ़या फुलवरिया, उत्तरी बरहज मोहल्ला, पचौहा, भलुअनी के बरौली चौराहा और परिसिया निरंजन में भी एक-एक संक्रमित पाए गए हैं. कुल मिलाकर रविवार को 69 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी मरीजों को जिला अस्पताल के एल वन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details