देवरिया: जनपद वासियों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है. शनिवार को 63 लोगों का सैम्पल जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया था. देर रात सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली. यह सभी लोग मुम्बई, गुजरात और दिल्ली से देवरिया पहुंचे थे.
जनपद में लगातार प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन देवरिया पहुंच रही हैं, जिससे एक-दो संक्रमित रोज मिल रहे हैं. वहीं शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने 63 प्रवासी मजदूरों का सैम्पल लेकर जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजे गए थे. हालांकि प्राप्त रिपोर्ट में सभी निगेटिव पाए गए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
देवरिया के लिए राहत की खबर, 63 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव - प्रवासियों की रिपोर्ट आई निगेटिव
यूपी के देवरिया में 63 प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. सभी मजदूर गैर प्रांतों से देवरिया पहुंचे थे. इस बात की पुष्टि सीएमओ आलोक पाण्डेय ने की है.
सीएमओ आलोक पाण्डेय
मुख्य चिकित्साधिकारी आलोक पाण्डेय ने बताया कि शनिवार सुबह 63 प्रवासी मजदूरों का सैम्पल जांच के लिए गोरखपुर भेजा गया था. देर रात सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. यह जिले के लिए अच्छी खबर है.