उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरियाः कोरोना के कारण जिला जेल से 59 बंदियों की रिहाई

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते बुधवार को देवरिया जिला जेल से 59 बंदियों को रिहा किया गया. इन बंदियों को आठ सप्ताह के लिए रिहाई दी गई है.

coronavirus.
जिला जेल से 59 बंदियों की रिहाई.

By

Published : Apr 1, 2020, 11:41 PM IST

देवरियाःकोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमितों की संख्या को लेकर हर कोई भयभीत है. शासन ने भी सात साल से कम की सजा की धारा में बंद कैदियों को कमेटी गठित कर अंतरिम जमानत पर रिहा करने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत बुधवार को जिले में 59 बंदियों को अंतरिम जमानत पर आठ सप्ताह के लिए रिहाई दे दी गई.

59 बंदियों को किया गया रिहा
देवरिया जिला जेल में 1400 से अधिक बंदी व कैदी हैं. बुधवार को जिला न्यायाधीश रामानंद के निर्देश पर गठित चार न्यायिक अपर जज नवीन कुमार, लोकेश कुमार, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्यकांत धर दुबे, सिविल जज अमित कुमार की कमेटी ने 59 बंदियों को चिन्हित किया. रिहा किए गए कैदियों की सजा सात साल से कम की थी. वहीं बंदियों को आठ सप्ताह की अंतरिम जमानत दी गई.

इस संबंध मे विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश शिवेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि कोरोना के महामारी को देखते हुए जिला जज के निर्देश पर अब तक कुल 59 कैदियों को 8 सप्ताह के लिए रिहा किया गया है. इस दौरान जेल अधीक्षक केपी त्रिपाठी, जेलर जेपी त्रिपाठी, डिप्टी जेलर वंदना त्रिपाठी, डॉ.संजय गुप्त मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-बरेलीः तबलीगी जमात में जिले के कुछ लोगों के शामिल होने की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details