देवरिया: प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 3 नवम्बर को मतदान होगा. इसी क्रम में देवरिया सदर सीट पर भी उपचुनाव के लिए मतदान होने हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारी कर ली है. देवरिया सदर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कुल 3,36,565 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 1,82,251 पुरुष और 1,54,302 महिला एवं 12 अन्य मतदाता सम्मिलित हैं.
बनाये गये हैं 487 पोलिंग बूथ
देवरिया सदर विधानसभा सीट पर होने वाले मतदान के लिये 184 मतदान केन्द्र और 487 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं. विधानसभा क्षेत्र को 48 सेक्टर और 8 जोन में विभक्त कर मैजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. इसके अलावा 74 स्टैटिक मैजिस्ट्रेट लगाये गये हैं. इसके अलावा 49 बूथों की वेब कास्टिंग होगी. चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराये जाने के लिए 33 माइक्रो आब्जर्वर लगाये गये हैं. इसके अलावा 61 बूथों की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. इस मतदान प्रक्रिया में कुल 1,948 मतदान कर्मी लगाये गये हैं तथा 200 कार्मिकों को रिजर्व रखा गया है.
बनाया जायेगा आदर्श बूथ
मतदान प्रक्रिया में लगाई गई पोलिंग पार्टियों के लिये 141 बड़े वाहन तथा 75 छोटे वाहन लगाये गये हैं. मतदान की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए 9 फ्लाइंग स्क्वॉड टीम, 4 स्टैटिक सर्विलान्स टीम, 6 वीडियो सर्विलान्स टीम गठित की गई है. 487 सी यू, बी यू, वीवीपैट मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए प्रयोग किये गये हैं तथा 195 सी यू ,195 बी यू एवं 244 वीवीपैट को आकस्मिकता के लिये रिजर्व में रखा गया है. इसके साथ ही 7 बल्र्नेरिबल बूथ और अतिसंवेदनशील 150 बूथ चिन्हित किये गये हैं, जहां पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी. इसके अलावा एक नगरीय और एक देहात क्षेत्र के बूथ को आदर्श बूथ बनाया जायेगा. इसके साथ ही एक पिंक/सखी बूथ भी बनाया गया है.