उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया में कोरोना टीकाकरण में लगेंगी स्वास्थ्यकर्मियों की 45 टीमें - देवरिया में 12 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगेंगी

देवरिया जिले में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी हो चुकी है. प्रथम चरण में 12 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगेगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 45 टीमों का गठन किया है.

12 स्वास्थ्य कर्मियों का होगा वैक्सीनेशन
12 स्वास्थ्य कर्मियों का होगा वैक्सीनेशन

By

Published : Jan 3, 2021, 7:36 AM IST

देवरिया: जिले में कोरोना का टीकाकरण के पहले चरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 45 टीमें गठित की हैं. ये टीमें जिले के 12 हजार सरकारी व प्राइवेट स्वास्थ्यकर्मियों का वैक्सीनेशन करेंगी. जिले के 22 सरकारी अस्पतालों में भी कोरोना टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक पांडेय ने बताया कि जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में वैक्सीन आने की उम्मीद है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक पांडेय ने बताया कि जिले में कोरोना टीकाकरण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं शासन की ओर से जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद है. कोरोना वैक्सीन रखने के लिए जिले में ब्लॉक स्तर पर विशेष इंतजाम किए गए हैं.

कोरोना वैक्सीन को निर्धारित तापमान पर रखने के लिये 50 फ्रीजर की व्यवस्था की गई है. शासन के निर्देश पर कोरोना वैक्सीन की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी. पहले चरण में 12 हजार सरकारी व प्राइवेट क्षेत्र के स्वास्थ्यकर्मियों का वैक्सीनेशन किया जायेगा. इन सबका ब्यौरा स्वास्थ्य विभाग ने पोर्टल पर अपलोड कर दिया है.

पहले चरण में टीकाकरण के लिए 45 स्वास्थ्यकर्मियों की टीमें लगाई गई हैं. स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण करने और सावधानी बरतने के बारे में प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और अधीक्षक जिला स्तर से टीकाकरण की निगरानी करेंगे.

जिले के 22 सरकारी अस्पतालों पर वैक्सीनेशन होगा. हर दिन 100 व्यक्तियों का टीकाकरण होना सुनिश्चित किया गया है. टीकाकरण दो सत्र में होना है, जिसका दिन सोमवार और शुक्रवार निर्धारित किया गया है. इस तरह कुल 119 सत्र में टीकाकरण पूरा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details