उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया: दो स्वास्थ्य कर्मियों समेत 45 लोग कोरोना संक्रमित मिले - deoria news

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार की देर रात 45 नए कोराना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें दो बच्चे और दो स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं.

deoria news
देवरिया में दो स्वास्थ्य कर्मियों समेत 45 नये कोरोना पाजिटिव मरीज मिले.

By

Published : Jul 10, 2020, 3:24 PM IST

देवरिया:देवरिया जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. गुरुवार की देर रात आई जांच रिपोर्ट में दो स्वास्थ्य कर्मियों समेत 45 नए कोराना पॉजिटिव मिलने से जिले में हड़कंप मच गया. इस प्रकार से जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 346 हो गई.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुद्रपुर में तैनात दो स्वास्थ्य कर्मी कोराना पॉजिटिव पाए गए हैं.

इसके अलावा रामपुर कारखाना के गोविंदपुर गांव में 9 लोग संक्रमित मिले हैं. इस गांव की रसोई गैस एजेंसी में कार्यरत एक कर्मचारी दो दिन पूर्व संक्रमित मिला था. इसके अलावा देवरिया नगर पालिका का भी एक कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित पाया गया, जिसके बाद पूरे नगर पालिका परिसर को सील कर, सैनिटाइज किया जा रहा है.

जिले की विभिन्न तहसीलों में ये 45 लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं, जिसमें एक दो साल और एक 4 साल का बच्चा भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. सभी संक्रमितों को जिला अस्पताल के एल वन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

इन तहसीलों में मिले कोरोना संक्रमित
जनपद के भाटपार रानी ब्लॉक, बनकटा ब्लॉक, देवरिया ब्लॉक, पथरदेवा ब्लॉक, रामपुर कारखाना, तरकुलवा, देशही देवरिया, बरहज, भलुअनी, लार, सलेमपुर, रुद्रपुर ब्लॉक के गांवो में ये 45 कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने सभी गांवो को सील कर सैनिटाइज करने का कार्य शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details