उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेल्फी लेने के चक्कर में पलटी नाव, 3 किशोरियों की मौत - 3 किशोरियों की मौत

देवरिया जिले के भलुअनी थाना क्षेत्र में तालाब में नाव पलटने से 3 किशोरियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सेल्फी लेने के चक्कर में नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे ये हादसा हुआ.

हादसा.
हादसा.

By

Published : Jul 17, 2021, 7:17 AM IST

Updated : Jul 17, 2021, 7:38 AM IST

देवरिया:भलुअनी क्षेत्र में तालाब में नाव पलटने से 3 किशोरियों की मौत हो गई. हादसा भलुअनी क्षेत्र के गड़ेर ताल में शुक्रवार की शाम हुआ. ये सभी एक मुंण्डन संस्कार में शामिल होने के बाद तालाब में नाव लेकर सैर करने गई थीं.

भलुअनी थाना क्षेत्र के गड़ेर गांव के रामईश्वर निषाद के यहां मुंडन संस्कार था. जिसमें उनके रिश्तेदार आये हुए थे. राम ईश्वर के मुताबित मुंडन संस्कार होने के बाद शाम को उनके यहां आई 5 किशोरियां और 1 युवक गांव के बाहर तालाब में नाव से सैर करने गए थे. इस दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें 3 किशोरियों की डूबकर मौत हो गई. वहीं, एक किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी देते जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन.

किसी तरह से शीतल पुत्री रामअशीष और सपना पुत्री प्रभू तैर कर बाहर निकली और शोर मचाते हुए परिजनों को जानकारी दी. सूचना मिलते ही घर में अफरा-तफरी मच गई. करीब आधे घंटे के प्रयास के बाद ग्रामीणों ने डूबी चार किशोरियों को बाहर निकाला और आनन-फानन में उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने राजनंदनी (17) पुत्री हरि निवासी बढ़हलगंज गोरखपुर, लल्जन निषाद (16) पुत्री पप्पू निषाद निवासी पकड़ी थाना घोसी जिला मऊ और रीतू उर्फ गुड़की (17) पुत्री बिरबल निवासी गड़ेर थाना भलुअनी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, रतन (16) पुत्री रामकुमार निवासी गड़ेर की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन व पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र जिला अस्पताल पहुंच कर पीड़िता का हालचाल जाना.

इसे भी पढे़ं-वाराणसी : सेल्फी लेने के चक्कर में जानकी घाट पर पलटी नाव, 7 बचाए गए, 2 लापता

Last Updated : Jul 17, 2021, 7:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details