उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया: ट्रक की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, बैंक के कैशियर समेत 3 की मौत - देवरिया सड़क हादसे में 3 की मौत

देवरिया में ट्रक और कार की टक्कर में भारतीय स्टेट बैंक के कैशियर समेत तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा सलेमपुर कोतवाली के मनिहारी गांव के पास हुआ.

road accident in deoria
हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए.

By

Published : Aug 11, 2020, 1:22 PM IST

देवरिया: जिले के सलेमपुर कोतवाली के मनिहारी गांव के पास एक बड़ा सड़क हदसा हो गया. सोमवार की देर रात ट्रक और कार की टक्कर में भारतीय स्टेट बैंक के कैशियर समेत तीन लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

सलेमपुर कोतवाली स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में कैशियर के पद पर तैनात रहे बिहार के पटना के रहने वाले जितेन्द्र प्रसाद, बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सलेमपुर के भरौली गांव के रहने वाले अजय और सोनबरसा के रहने वाले धनु जिला मुख्यालय देवरिया आए थे. देर रात तीनों कार से वापस सलेमपुर जा रहे थे.

सलेमपुर मार्ग पर मनिहारी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में कार सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बाबू मोहन सिंह जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details