उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना अपडेट: देवरिया सीएमओ-सीएमएस समेत 264 लोग पॉजिटिव, 3 मरीजों की मौत - सीएमएस एके वर्मा कोरोना संक्रमित

देवरिया जिले में सीएमओ और सीएमएस समेत 264 लोग गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं संक्रमण की चपेट में आए तीन मरीजों की मौत हो गई.

सीएमओ आलोक पांडेय कोरोना संक्रमित
सीएमओ आलोक पांडेय कोरोना संक्रमित

By

Published : Apr 30, 2021, 5:04 PM IST

देवरिया: जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसी बीच गुरुवार देर रात तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी. वहीं सीएमओ व सीएमएस समेत 264 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इन तीन मौतों के बाद जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 126 पहुंच गई है.

सीएमओ डॉ. आलोक पांडेय व सीएमएस डॉ. एके वर्मा की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग परेशान है. इन अधिकारियों के साथ रहे सभी लोगों की कोविड जांच कराई जा रही है. सीएमओ और सीएमएस ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. सीएमओ ऑफिस को सेनिटाइज किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना से मचा हाहाकार, 24 घंटे धधक रहे श्मशान, 3.86 लाख नए केस

जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,370 हो गयी है, जिसमें एक्टिव केस 2,314 हैं. 8,930 लोग अब तक स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं. पूरे जिले में अभी तक 126 लोगों की मौत भी हो चुकी है. फिलहल होम आइसोलेशन में 1,975 लोग हैं. बाबू मोहन सिंह जिला अस्पताल के एमसीएच विंग एल-2 अस्पताल में 133 संक्रमितों का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का निधन, मीडिया जगत में शोक की लहर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक पांडेय का कहना था कि जांच रिपोर्ट में 264 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी लोग होम आइसोलेशन में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details