उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

25 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, वाहन भी जब्त - देवरिया में गांजा तस्कर गिरफ्तार

देवरिया में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने सोनूघाट चौराहा से एक एसयूवी से गांजा बरामद किया गया. पुलिस और एनसीबी की संयुक्त कार्रवाई में एसयूवी से 225 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया.

deoria
गांजा बरामद

By

Published : Jan 31, 2021, 5:30 PM IST

देवरियाःवाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने सोनूघाट चौराहा से एक एसयूवी से गांजा बरामद किया गया. पुलिस और एनसीबी की संयुक्त कार्रवाई में एसयूवी से 225 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया. जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी जा रही है.

एसयूवी से लाखों का गांजा बरामद
सोनूघाट चौराहा से कोतवाली पुलिस और एनसीबी की संयुक्त टीम ने एक एसयूवी से 225 किलो गांजा बरामद किया गया. एसयूवी में सवार दोनों तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
एसपी डॉ श्रीपति मिश्र ने बताया कि सोनूघाट में पुलिस और एनसीबी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक वाहन को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो मौके से भागने लगा. जिसके बाद घेराबंदी कर एसयूवी को पकड़ लिया गया. संदेह के आधार पर जांच किया तो 22 पैकेट सीट के नीचे गांजा मिला. पकड़े गए दोनों तस्करों की पहचान भी कर ली गई है. एक आरोपी की पहचान तरकुलवा थाना के खैराज गांव निवासी धर्मेन्द्र तिवारी, दूसरे आरोपी की पहचान कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र के सबया गांव निवासी रफीक अंसारी के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details