देवरिया : जिले के भटनी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर एक महिला समेत बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत हो गई. दोनों की मौत तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से हुई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग समेत एक युवती की मौत - भटनी थाना इलाका
देवरिया जिले में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों हादसे भटनी थाना इलाके में हुए. हादसे के बाद पुलिस ने दोनों ही मामलों में ट्रक समेत ड्राइवर को पकड़ लिया.
भटनी थाना इलाके के बनकटा तिवारी गांव निवासी लल्लन चौहान (उम्र 60 वर्ष) की बंधुनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज के पास सब्जी की दुकान है. मंगलवार की दोपहर वह अपने गांव बनकटा से दुकान पर जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से ट्रक लेकर भागने लगा लेकिन गांव वाले मौके पर पहुंच गए और ट्रक समेत ड्राइवर को पकड़ लिया गया.
जिले में हुए एक और सड़क हादसे में भटनी थाना इलाके के पुरना छापर गांव की रहने वाली युवती सोनी विश्वकर्मा (उम्र 20 वर्ष) की मौत हो गई. सोनी विश्वकर्मा अपने घर से बाजार करने गई थीं. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से उनकी भी मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक समेत ड्राइवर को पकड़ लिया.