उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो अवैध शराब बनाने वाले आरोपी गिरफ्तार, लहन किया गया नष्ट - देवरिया पुलिस

देवरिया में पुलिस ने दो अवैध शराब के कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गांव में कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी कर ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. गांव में करीब ढाई घंटे तक पुलिस की कार्रवाई चली.

दो अवैध शराब के कारोबारी गिरफ्तार
दो अवैध शराब के कारोबारी गिरफ्तार

By

Published : Feb 26, 2021, 7:43 PM IST

देवरिया:रुद्रपुर के कोइलगढहा गांव में शुक्रवार को छापेमारी कर जमीन के अंदर छिपाए गई कच्ची शराब को पुलिस ने नष्ट किया. पुलिस को देखकर कच्ची शराब के कई धंधेबाज भाग निकले. गांव में करीब ढाई घंटे तक पुलिस की कार्रवाई चली. पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें:जमीन बंटवारे को लेकर दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल, एसपी के दखल के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

दो आरोपी हुए गिरफ्तार

रुद्रपुर के कोइलगढहा गांव में कच्ची शराब के धंधेबाजों का हब है. पंचायत चुनाव में कच्ची शराब बनाने का कारोबार बढ़ गया है. इसकी जानकारी पुलिस को हुई. जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने गांव में कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी कर ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. नाले के अंदर छिपाकर रखे गए करीब 40 लोटर शराब और तीन क्विंटल से अधिक लहन नष्ट कर दिया गया. पुलिस ने मौके से शैलानी निषाद और रामलक्षन को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं और आरोपी मौके से फरार हो गए. इस मामले में एएसपी रामयश ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर जिले में अभियान चलाया जा रहा है. दो शराब के अवैध कारोबारियों को गरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details