उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया के इस गांव में 7 दिन में हुई 12 लोगों की मौत - Baida Village of Rudrapur Tehsil

देवरिया जिले के एक गांव में पिछले 7 दिनों के भीतर 12 लोगों की मौत हो गई. इससे पूरे गांव में मातम पसरा है. वहीं डर के माहौल में रह रहे हैं. ग्राम प्रधान की मांग पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने ग्रामीणों का कोरोना टेस्ट भी किया है.

देवरिया के इस गांव में 7 दिन में हुई 12 लोगों की मौत
देवरिया के इस गांव में 7 दिन में हुई 12 लोगों की मौत

By

Published : May 10, 2021, 9:03 AM IST

देवरिया: जिले के रुद्रपुर तहसील के बैदा गांव में एक हफ्ते के भीतर 12 लोगों की मौत होने से पूरे गांव मे मातम छाया है. वहीं ग्रामीणों का कहना है लोगों की मौत का कारण सांस न ले पाना है. वहीं गांव मे लगातार मौत होने के बाद से ग्रामीणों में कोरोना का डर सता रहा है. लोग डर के मारे अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं.

देवरिया के बैदा गांव में 12 लोगों की मौत
जानिए पूरा मामला

दरअसल रुद्रपुर तहसील के बैदा गांव में एक हफ्ते के अन्दर 12 लोगों की मौत होने पर पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. वहीं इस दौरान गांव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रामेश्वर पाल ने बताया कि गांव में ऑक्सीजन की कमी से मौतें हो रही हैं. पूरे गांव मातम में छाया है. उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों की मौत हुई है, जिसकी हम लोग कल्पना नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि प्रशासन हमारे गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर पूरे गांव का कोरोना टेस्ट करवाए.

इसके साथ ही पूरे गांव में सैनिटाइजर की व्यवस्था कराई जाए और जो भी सरकारी सुविधा मुहैया हो वह हमारे गांव में कराई जाए. नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से गुहार लगा रहा हूं कि मेरा गांव सुरक्षित रहे और गांव के हर लोग भी सुरक्षित रहें. उन्होंने बताया कि हमारे गांव में 1 मई से लेकर 7 मई तक 12 लोगों की मौत हुई है. 6 मई को गांव में लगातार छह लोगों की मौत हुई थी, जिसके कारण पूरा गांव दहशत में है.

ग्राम प्रधान रामेश्वर ने बताया कि मौत होने के बाद हमने तुरंत रुद्रपुर एसडीएम को और वीडीओ को सूचना दिया. साथ ही एडीओ पंचायत को फोन किया. रात में डीएम को फोन कर सूचना दिया कि हमारे गांव में ऐसे हालात हैं. हमारे गांव में स्वास्थ्य टीम की व्यवस्था कराई जाए, जिसके बाद कल स्वास्थ विभाग की टीम हमारे गांव आई और लोगों की जांच की गई, जिसमें कई लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. ग्राम प्रधान ने कहा कि मैं स्वास्थ विभाग की टीम से गुहार लगाता हूं कि मेरे पूरे गांव के लोगों की कोरोना जांच की जाए, जिससे पूरे गांव के लोग भयभीत न हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details