उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया में मिले कोरोना के 10 नये मरीज, संक्रमितों की संख्या पहुंची 101 - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के देवरिया में प्रवासी मजदूरों के आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं.

coronavirus in deoria
सभी मरीजों को एल-वन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है

By

Published : Jun 4, 2020, 3:38 AM IST

देवरिया: जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बुधवार को जनपद में 10 नये कोरोना मरीज की पुष्टि हुई. जिले में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 101 हो गई है. कोरोना संक्रमित सभी प्रवासी मजदूर ट्रेन और ट्रकों के देवरिया पहुुंचे थे. इन्हें इनके गांव के प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था. वहीं 2 जून को सभी प्रवासी मजदूरों का सैंपल लेकर जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज भेजा गया था, जहां सभी की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

इन सभी मरीजों को सोनुघाट के सेंट्रल एकाडमी में बने एल-वन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जिले के जिन गांवो में कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं उन गांवों को सील कर सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. जिले में जिस तरह प्रतिदिन प्रवासी मजदूरों का आना जारी है और जिस तरह लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, उससे देखते हुए देवरिया जिले के जल्द ही रेड जोन में जाने की आशंका जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details