उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी धर्म के नाम पर मांगती है वोट: युवजन सभा

धर्म नगरी चित्रकूट में समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी धर्म के नाम पर चोट कर वोट मांगती है.

युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी.
युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी.

By

Published : Jan 21, 2021, 8:25 AM IST

चित्रकूट:समाजवादी पार्टी के यूवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी धर्म नगरी चित्रकूट पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने बताया कि किसानों का प्रदर्शन बिल्कुल जायज है. सरकार से किसान सिर्फ एमएसपी की गारंटी मांग रहा है. सरकार बड़े उद्योगपति अडानी और अंबानी के दबाव के चलते किसानों की सुनने को तैयार नहीं है. सरकार अपनी तानाशाही रवैया अपनाए हुए है.

जानकारी देते प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी.

वहीं अखिलेश यादव के धर्म नगरी चित्रकूट के दौरे में विरोधियों पर प्रश्न करने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग धर्म का दिखावा करने का काम करते हैं. हमारा हिंदुत्व दिखाने का नहीं बल्कि आस्था का विषय है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का पूरा परिवार हिंदू रीति-रिवाजों से ही धर्म का निर्वहन करता है और कन्या भोज से लेकर सभी तरह के पूजा-पाठ और व्रत भी रखते हैं.

'बीजेपी मांगती धर्म के नाम पर वोट'
अरविंद गिरी ने बताया कि लोहिया जी ने धर्म नगरी चित्रकूट में रामायण मेले की शुरुआत की थी. उन्होंने बताया कि विवेकानंदजी ने कहा था कि हिंदू धर्म एक ऐसा धर्म है जो स्वयं के साथ-साथ दूसरे के धर्मों पर भी विश्वास करता है. उन्हीं के रास्ते पर चलते हुए हम अपने धर्म का निर्वहन करते हैं और दूसरे के धर्म को भी सच मानते हैं. भारतीय जनता पार्टी धर्म के नाम पर चोट कर वोट लेना चाहती है.

इसे भी पढे़ं-मऊ पहुंचे शिवपाल सिंह यादव, भाजपा पर बोला हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details