उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: संदिग्ध परिस्थितियों में MP निवासी युवक और किशोरी ने दी जान

यूपी के चित्रकूट में मध्य प्रदेश निवासी एक युवक और किशोरी ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक के परिजनों के मुताबिक दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते यह कदम उठाया. फिलहाल दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

MP निवासी युवक और किशोरी ने दी जान
MP निवासी युवक और किशोरी ने दी जान

By

Published : Mar 4, 2021, 12:47 PM IST

चित्रकूट: जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के रेलवे आऊटर गुरौला पर बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक और किशोरी ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. ट्रेन चालक द्वारा मानिकपुर रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने घटना की सूचना थाना मानिकपुर में दी. मृतक युवक के परिजनों के अनुसार प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने आत्महत्या की है. युवक और किशोरी दोनों अलग-अलग जाति के थे. पुलिस के मुताबिक, दोनों मध्य प्रदेश के चाकघाट रीवा के रहने वाले थे.

क्या है पूरा मामला


चित्रकूट में एक युवक और किशोरी की संदिग्ध हालत में ट्रेन से कटकर मौत हो गई. जिससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. ट्रेन चालक द्वारा मानिकपुर रेलवे के अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद रेलवे द्वारा घटना की सूचना थाना मानिकपुर में दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. जांच के दौरान मृतक युवक की जेब से उसका बटुआ मिला, जिसके अंदर मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान चाकघाट रीवा मध्य प्रदेश के रहने वाले युवक राजकिशोर केशरवानी के रूप में की गई. असके बाद पुलिस ने संबंधित चाकघाट थाने में फोन कर घटना की सूचना दी. जिसपर चाकघाट पुलिस द्वारा युवक और युवती के परिजनों को मानिकपुर में दोनों की आत्महत्या की खबर दी गई. मौके पर पहुंचे युवक के परिजनों ने शव की पहचान कर ली है. फिलहाल दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

मृतक युवक के की मां ने बताया की युवक पिछले 5 दिन से डर के मारे घर से गायब था. किशोरी के घर वालों ने युवक और किशोरी की प्रेम प्रसंग की शिकायत संबंधित थाने में की थी.इसके बाद कल किशोरी भी अपने घर से गायब हो गई. मृतक युवक की मां ने बताया कि किशोरी के घर वालों ने ही उन्हें बताया कि दोनों ने मानिकपुर रेलवे आउटर के पास ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details