चित्रकूट: मानिकपुर थाना चौकी क्षेत्र के हनुआ गांव स्थित जंगल में बकरी चराने गया युवक लापता हो गया. ग्रामीण व पुलिस की खोजबीन के बाद युवक का छाता, कुल्हाड़ी, फटे कपड़े व बकरी का मृत शरीर जंगल से बरामद किया गया. वहीं 24 घंटे बीत जाने के बाद पुलिस के हाथ अभी कुछ नहीं लग पाया है. पुलिस के ढुलमुल रवैए से नाराज सैकड़ों की संख्या में एकत्रित ग्रामीणों ने कर्वी मानिकपुर राजापुर मुख्य मार्ग पर घंटों जाम लगाए रखा. जिससे स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित रही. मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम आने के बाद ही जाम को खोला गया.
हनुआ गांव निवासी युवक राजू पहलवान उर्फ साधु (22 वर्ष) पुत्र कल्लू यादव मंगलवार सुबह 8 बजे घर से बकरी चराने निकला था. इस दौरान एक बकरी न मिलने पर उसे खोजने दोबारा जंगल चला गया. तब से वह घर वापस नहीं आया. परिजन आस पास के जंगल मे खोजबीन करते रहे पर युवक का कहीं पता नहीं चला. इसके बाद चौकी सरैया में सूचना दी गई. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से उसकी खोजबीन शुरू की गई तो गांव से दूर जंगल में युवक के पहने शर्ट की बाह के कपड़े का टुकड़ा , छाता, कुल्हाड़ी, अंगूठी व चप्पल और बकरे का मृत शरीर मिला.