उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खदान में काम कर रहा मजदूर रस्सी टूटने से पत्थरों में गिरा, मौत - पंकज माहेश्वरी खदान में हादसा

यूपी के चित्रकूट में मंगलवार को ग्रेनाइट खदान में एक मजदूर की मौत हो गई. घटना की सूचना पर जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि सही सुरक्षा उपकरण ने मिलने से मजदूर को जान से हाथ धोना पड़ा.

पंकज माहेश्वरी खदान में मजदूर की मौत
पंकज माहेश्वरी खदान में मजदूर की मौत

By

Published : Jan 6, 2021, 4:14 AM IST

चित्रकूटः सुरक्षा मानकों को ताख में रखकर संचालित ग्रेनाइट खदान ने फिर एक मजदूर की जान ले ली है. मंगलवार को भरतकूप के गोंडा गांव की खदान में खस्ताहाल रस्सी के टूट जाने के बाद मजदूर कई फीट नीचे पत्थरों में जा गिरा. मजदूर के गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर जिले के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं.

बिना सुरक्षा उपकरणों के चल रहा था काम
जनपद में एक बार फिर प्रशासन की चुप्पी के चलते पत्थर खदान में एक मजदूर की जान ली है. मामला भरतकूप थाना क्षेत्र के गोंडा गांव का है, जहां पंकज माहेश्वरी नाम की पत्थर खदान में मानकों को ताक पर रखकर बिना सुरक्षा उपकरण दिए मजदूरों से काम करवाया जा रहा था. जिसके चलते एक मजदूर की मौत हो गई.

रस्सी के टूटना से कई फीट नीचे गिरा मजदूर
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मंकज माहेश्वरी पत्थर खदान में काम चल रहा था. इस दौरान एक मजदूर पुरानी रस्सी के सहारे पहाड़ पर चढ़ रहा था. इस दौरान अचानक से रस्सी टूट गई, जिसके चलते मजदूर कई फीट नीचे पत्थरों में जा गिरा. हादसे में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. मजदूर की पहचान इंदू के रूप में हुई है.

पहले भी होते रहे हैं हादसे
बता दें कि यह हादसा इलाके में पहली बार नहीं हुआ है. पूर्व में भी ऐसे हादसे कई बार हो चुके हैं लेकिन प्रशासन की मिली भगत से इन मामलों पर पर्दा डाल दिया जाता है. इस बार घटना में खानापूर्ति के लिए अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details