उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित महिलाओं ने ईटीवी भारत का जताया आभार

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यायल सहित तहसील स्तर पर कार्यक्रम चलाकर चित्रकूट की उन महिलाओं को जिला प्रशासन ने सम्मानित किया जो महिलायें समाज के लिए प्रेरणा रही हैं. इनमें वो महिलायें भी शामिल थीं, जिन्हें ईटीवी भारत ने समय-समय पर सम्मानित किया है.

सम्मानित महिलाओं ने ईटीवी भारत का जताया आभार
सम्मानित महिलाओं ने ईटीवी भारत का जताया आभार

By

Published : Mar 9, 2021, 10:02 AM IST

चित्रकूटः जिला मुख्यालय सहित तहसील स्तर पर उन महिलाओं को जिला प्रशासन ने सम्मानित किया, जो महिलायें समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं. इनमें वे महिलायें भी शामिल थी जिनका प्रसारण ईटीवी भारत ने भी समय-समय पर किया है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सम्मानित होने के बाद इन महिलाओं ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.

महिलाओं के सम्मान के लिए कार्यक्रम

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर चित्रकूट के रैन बसेरा में और जिले की सभी तहसीलों में महिलाओं का सम्मान करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिला अधिकारी सभ्रांत शुक्ला और बीजेपी के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे और तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर समाज में अच्छे काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने के लिए जिलाधिकारी ने डकैतों से मोर्चा लेने वाली राम लली सहित 29 महिलाओं को और प्रत्येक तहसील में 5-5 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. इस मौके पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के सम्मान के लिए पहली बार कार्यक्रम में महिला को ही मुख्यअतिथि बनाकर कार्यक्रम शुभारंभ किया. जिसका लाइव प्रसारण किया गया.

डीएम सभ्रांत शुक्ला के मुताबिक जिले की कई महिलाओं ने बड़े ही साहसिक काम किये हैं, जिनका इस कार्यक्रम में सम्मान किया गया. इससे एक संदेश जाता है कि उन बच्चियों के शिक्षा स्वास्थ्य और उनके सुनहरे भविष्य के लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करना है. हर बेटी को पढ़ाना है. बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का जो नारा है ये केवल नारा न रह जाए, बल्कि चित्रकूट के सभी बच्चियां पूरे देश विदेश में अपना नाम करें. यही हमारी मंगल कामना है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मान पाने वाली महिलाओ में राम लली की डकैतो से एक अगवा युवक को बचाने से लेकर पाठा की शेरनी बनने तक कि कहानी ईटीवी भारत ने 8 मार्च 2020 में प्रसारित की थी. वहीं मानिकपुर के छोटे से गांव डोडा माफी की रहने वाली सोफी श्रीवास ने कम पूंजी से ओएस्टर मशरूम की खेती कर सब को चकित कर दिया और आज महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिये महिलाओं को प्रेरित कर रही है. जिसकी खबर 6 मार्च 2021 में ईटीवी भारत मे प्रसारित हुई और अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई. जिसके बाद उन्हें सम्मानित करने के लिए चुना गया और सोफी श्रीवास ने ईटीवी भारत का आभार व्यक्त किया है. सम्मान पाकर सभी महिलाएं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details