चित्रकूट:जिले में तेज अनियंत्रित गाड़ी का कहर देखने को मिला. सफारी गाड़ी हाईवे किनारे बने घर में जा घुसी, जिसके चलते एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने गाड़ी में बैठे चार युवकों को कमरे में बंद कर दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को अपनी हिरासत में ले लिया है.
दरअसल, कानपुर की तरफ से बांदा होते हुए सफारी गाड़ी में सवार चार युवक चित्रकूट आ रहे थे. शिवरामपुर के खुटहा गांव के पास अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई, जिससे हाईवे किनारे बने एक घर के बाहर लगे हैंडपंप में गाड़ी भिड़ गई. इस दौरान हैंडपंप में नहा रहे लोग गाड़ी की चपेट में आ गए, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं संतोष नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.