उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप - चित्रकूट में अपराध

सदर कोतवाली क्षेत्र के शिवरामपुर कस्बे में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई. मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर गला घोटकर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं ससुराल पक्ष का कहना है कि करंट लगने के बाद विवाहिता की मौत हुई थी.

chitrakoot news
विवाहिता की मौत पर परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप.

By

Published : Aug 4, 2020, 9:14 AM IST

चित्रकूट: कोतवाली क्षेत्र के शिवरामपुर कस्बे में विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर गला घोटकर हत्या करने का आरोप लगाया है, जबकि ससुरालियों का कहना है कि विवाहिता की करंट से मौत हुई है. हालांकि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

दरअसल, रविवार देर रात में शिवरामपुर कस्बे में राधा पत्नी राहुल उर्फ कल्लू गर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी. मौत की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया था. वहीं मायके पक्ष ने सास, ससुर, पति और जेठ पर गला घोटकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

विवाहिता की मौत पर परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप.

मृतका के चाचा गणेश तिवारी ने बताया कि ससुरालियों ने हत्या की है. आरोप है कि इससे पहले भी ससुराली जन दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करते थे, जबकि वो अपनी सामर्थ्य के अनुसार मदद करते रहे हैं, लेकिन ससुरालियों ने प्रताड़ित करना बंद नहीं किया. महिला के चाचा ने बताया कि मौत के बाद भी ससुरालियों ने उन्हें सूचना नहीं दी थी, बल्कि उनको पड़ोसियों द्वारा सूचना मिली थी.

वहीं पीड़ित मायके वालों ने थाने में दहेज हत्या और प्रताड़ना की तहरीर देकर न्याय की मांग की है. विवाहिता की मौत मामले में पुलिस ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन घटना की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details