चित्रकूट: जनपद चित्रकूट पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात सिपाही की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि मृतका का पति उससे लगातार दहेज की मांग करता था. दहेज की मांग पूरी न होने पर उसने मेरी बेटी की हत्या की है. वहीं पुलिस का कहना है कि विवाहित ने आत्महत्या की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि आत्महत्या है या हत्या.
चित्रकूट: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, जांच में जुटी पुलिस - सिपाही की पत्नी की मौत
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर बेटी की हत्या कर दी है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
चित्रकूट में महिला की मौत.
क्या है पूरा मामला
- पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात सिपाही योगेंद्र की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
- परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया.
- परिजनों का कहना है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर अक्सर लड़ाई-झगड़े होते रहते थे और पति मारपीट भी करता था.
- शायद इसी कारण पति ने बेटी की हत्या कर दी और उसे फांसी पर लटका दिया.
- परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है.
- मृतका का मायका बांदा जिले के मतोन्ध में है.
- योगेंद्र पुलिस लाइन में पत्नी के साथ रहता था.
- मृतका गुड़िया की 2017 में शादी हुई थी.
सिपाही योगेंद्र की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. इस पर परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है. मामले को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
-मनोज कुमार झा, एसपी