चित्रकूट: पैतृक भूमि को लेकर हुए विवाद के चलते हुई लड़ाई में सास और देवर ने मिलकर बहू की जमकर पिटाई कर दी, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. मामला बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के कैलाहा गांव का है.
सबीना के पति सफीक का उसकी मां और उसके भाई से विवाद हो गया था, जिसके बाद मां और उसका छोटा भाई सफीक को मारने लगे. उसको बचाने के लिए आई उसकी पत्नी सबीना की भी सास और देवर ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. सबीना को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया. प्रयागराज में सबीना के इलाज में अधिक खर्च लगने की वजह से परिजन बिना इलाज कराए उसे लेकर लौट आए. यहां उसका घरेलू इलाज किया जा रहा था और रविवार को उसकी मौत हो गई.