उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: इलाज के दौरान महिला की मौत, सास और देवर ने की थी मारपीट

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के बहिलपुरवा थाना क्षेत्र में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा कि किसी विवाद को लेकर सास और देवर ने उसकी जमकर पिटाई कर दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी.

mother in law and brother in law assaulted woman in chitrakoot
चित्रकूट में सास और देवर ने महिला के साथ की मारपीट.

By

Published : Aug 17, 2020, 3:37 AM IST

चित्रकूट: पैतृक भूमि को लेकर हुए विवाद के चलते हुई लड़ाई में सास और देवर ने मिलकर बहू की जमकर पिटाई कर दी, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. मामला बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के कैलाहा गांव का है.

सबीना के पति सफीक का उसकी मां और उसके भाई से विवाद हो गया था, जिसके बाद मां और उसका छोटा भाई सफीक को मारने लगे. उसको बचाने के लिए आई उसकी पत्नी सबीना की भी सास और देवर ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. सबीना को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया. प्रयागराज में सबीना के इलाज में अधिक खर्च लगने की वजह से परिजन बिना इलाज कराए उसे लेकर लौट आए. यहां उसका घरेलू इलाज किया जा रहा था और रविवार को उसकी मौत हो गई.

सबीना के परिजनों ने सास और देवर के खिलाफ थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. अभी तक सास और देवर की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें:चित्रकूट: तेज अनियंत्रित गाड़ी घर में घुसी, महिला की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details