चित्रकूट:मानिकपुर 237 उपचुनाव में जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह चित्रकूट पहुंचे. मंत्री ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोटे व्यापारियों को ध्यान में रखते हुए पेंशन योजना की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आप लोग बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से दिल्ली यात्रा मात्र 5 घंटे में कर पाएंगे.
व्यापारियों को किया संबोधित. मानिकपुर 237 उपचुनाव मानिकपुर 237 उपचुनाव में जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह चित्रकूट पहुंचे. मंत्री महेंद्र सिंह गांव-गांव जाकर वोट अपील करने के बाद मानिकपुर कस्बे के मुख्य बाजार में पहुंचे.
व्यापारियों को किया संबोधित
जल शक्ति मंत्री ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा को वैसे भी सब लोग व्यापारियों की पार्टी मानकर चलते हैं.
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे
जलशक्ति मंत्री ने कहा कि जल्द ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद व्यापारियों को दिल्ली से व्यापार करने में काफी सहूलियत हो जाएगी. चित्रकूट से दिल्ली की दूरी मात्र 5 घंटे में तय की जाएगी, जिससे चित्रकूट में व्यापार और भी बढ़ेगा.
24 घंटे बिजली-पानी
व्यापारियों को संबोधित करते हुए मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी योजना एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ मार्केट बनाने की है. मार्केट बनने के बाद व्यापारी इसमें व्यापार करेंगे और आगे बढ़ेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी की योजना है कि हम व्यापारी भाइयों को 24 घंटे बिजली और पानी उपलब्ध कराएंगे, ताकि छोटे और बड़े उद्योग यहां पर फल-फूल सकें.
प्रधानमंत्री के बुंदेलखंड डिफेंस कॉरिडोर की घोषणा के बाद बुंदेलखंड के कई हिस्सों में छोटे-छोटे डिफेंस के प्लांट लगेंगे जिससे हमारे व्यापारी भाइयों का व्यापार दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करेगा.
-महेंद्र सिंह, जलशक्ति मंत्री, उत्तर प्रदेश