चित्रकूट: जिले में आगामी 21 अक्टूबर को मानिकपुर विधानसभा में उपचुनाव होने हैं. प्रशासन अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है. शनिवार को मानिकपुर ब्लॉक में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीएम शेषमणि पांडे और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की. साथ ही विभिन्न माध्यमों से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया.
चित्रकूट: मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील - manikpur by election news
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मानिकपुर उपचुनाव में मतदान प्रतिशत की बढ़ोतरी के लिए जिला प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. जिले में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसके लिए प्रशासन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: टेरर फडिंग आरोपी कोर्ट में पेश, पुलिस ने कोर्ट से मांगी सात दिन की रिमांड
हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
इस मौके पर जिलाधिकारी शेषमणि पांडे ने एक मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. परिषदीय स्कूल के बच्चे और आंगनबाड़ी आशा बहू ने 'पहले मतदान फिर जलपान' 'मतदान महादान' जैसे नारे लगाते हुए भ्रमण किया. मतदाता जागरूक कार्यक्रम में जिले के अधिकारियों सहित परिषदीय विद्यालयों के छात्रों से लेकर स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी और ग्राम विकास से जुड़े कर्मचारी और अधिकारियों ने भाग लिया.