उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानें क्यों नर्क सी जिंदगी जीने को मजबूर हैं बुंदेलखंड के ग्रामीण - chitrakoot news

बुन्देलखंड के चित्रकूट में पानी का संकट और गहराता जा रहा है. दशकों से पानी का दंश झेल रहे चित्रकूट वासियों को पानी नहीं मिल पा रहा है. यहां के लोग कीड़ों और जंग से भरे पानी पीने को है मजबूर हैं, जिससे यहां तरह-तरह की बीमारियां भी फैल रहीं हैं.

कुछ यूं पानी बचाने को मजबूर हैं लोग

By

Published : May 15, 2019, 1:11 PM IST

चित्रकूट : गर्मियां शुरु होते ही बुंदेलखंड में पानी का संकट भी मुंह खोले खड़ा हो जाता है. संकट भी ऐसा कि जिस पानी से नहाये उसे ही जमा करके कपड़े और बर्तन धोने के लिए उपयोग कर रहे हैं. जैसे-जैसे चित्रकूट का तापमान बढ़ता है उसी गति से पानी का संकट भी बढ़ता जाता है.

कुछ यूं पानी बचाने को मजबूर हैं लोग.

पानी के लिए तरस रहे लोग-

  • मामला चित्रकूट के पाठा गांव का है.
  • आजादी के 70 साल बाद भी यहां पानी का स्थाई समाधान नहीं निकल सका है.
  • ग्रामीणों को पानी भरने के लिए कई किलामीटर दूर पैदल जाना पड़ता है.
  • गर्मियों में चित्रकूट का नजारा मरुस्थल से कम नहीं होता.
  • यहां लोग एक कुएं में बचा कीड़ों भरा और बदबूदार पानी इस्तेमाल करने को मजबूर हैं.
  • ग्रामीण खाट पर बैठकर नहाते हैं ताकि नीचे इखट्टा हुए पानी से दूसरे काम निपटाए जा सकें.

मुझे ऐसी समस्या के बारे में कुछ पता नहीं था. अभी आपने बताया है तो मैं इसमें जरूरी कदम उठाकर समस्या के समाधान का प्रयास करूंगा.

- संगमलाल गुप्ता, उपजिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details