चित्रकूट: जिले से जीते हुए प्रत्याशी के वादाखिलाफी, सरकार की उपेक्षा और अनदेखी से तंग आकर ग्रामीणों ने उपचुनाव के प्रचार के लिए आए बीजेपी प्रचारकों को गांव में घुसने नहीं दिया. मानिकपुर उपचुनाव में प्रचार के लिए आए राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय के काफिला को काले झंडे और सरकार विरोधी नारों का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों का विरोध देख मंत्री के काफिला को बिना प्रचार किए ही वापस लौटना पड़ा.
ग्रामीणों ने बीजेपी प्रचारक को दिखाए काले झंडे
- ग्रामीणों ने विरोध में चमरौहां गांव में बरदाहा नदी में आई बाढ़ से बहे पुल के पुनर्निर्माण के लिए किया.
- चमरौहां में 2016 में बरदाहा नदी में बाढ़ आने से पुल बह गया था.
- इसके बाद गांव पहुंचे भाजपा लोकसभा प्रत्याशी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि जीत के बाद इसका पुनर्निर्माण किया जाएगा.
- बावजूद इसके आज तक पुल का पुनर्निर्माण नहीं हो पाया.
- इसकी वजह से बारिश के समय उफनती बरसाती नदी को पार करना दूभर हो जाता है.